मप्र के सीधी जिले में बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हुई

By भाषा | Updated: February 20, 2021 21:38 IST2021-02-20T21:38:55+5:302021-02-20T21:38:55+5:30

Number of dead in bus accident in 54 districts of MP increased to 54 | मप्र के सीधी जिले में बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हुई

मप्र के सीधी जिले में बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हुई

सीधी, (मप्र) 20 फरवरी मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 16 फरवरी को हुई बस दुर्घटना में एक और व्यक्ति का शव शनिवार को नहर में मिलने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी है। लापता हुए अंतिम व्यक्ति का शव मिलने के बाद तलाशी अभियान को बंद कर दिया गया है।

सतना से सीधी से जा रही बस सीधी जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पटना गांव के पास चालक सहित नहर में गिर गई थी। बस में 61 लोग सवार थे।

सीधी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अंतिम लापता व्यक्ति अरविंद विश्वकर्मा का शव शनिवार को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शव नहर में दुर्घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर बरामद किया गया। विश्वकर्मा कहां के रहने वाले थे, फिलहाल यह जानकारी नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पड़ोसी जिले रीवा में है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हादसे के बाद पांच दिनों से चल रहा बचाव अभियान को अब बंद कर दिया गया है क्योंकि हादसे में मारे गये सभी लोगों के शव नहर से निकाल लिये गये हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान नहर के 35 किलोमीटर के हिस्से में चलाया गया। बस के नहर में गिरने से 54 लोगों की मौत हो गई थी और सात लोग बच गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of dead in bus accident in 54 districts of MP increased to 54

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे