ऑक्सीजन संकट टलने के बाद बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:29 IST2021-04-22T16:29:28+5:302021-04-22T16:29:28+5:30

Number of beds will be increased after oxygen crisis averted: Delhi Health Minister | ऑक्सीजन संकट टलने के बाद बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

ऑक्सीजन संकट टलने के बाद बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन संकट का समाधान होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में भारी वृद्धि की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अस्पतालों के आईसीयू में 800 नए बिस्तर जोड़े जाने की संभावना है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने केन्द्र से दो सप्ताह के लिए 7,000 बिस्तर देने की मांग की है। अभी तक हमें 2,000 बिस्तर मिले हैं।’’

जैन ने कहा कि बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है लेकिन दिल्ली में पिछले तीन दिनों से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर ‘‘गंभीर समस्या’’ हो रही है।

मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा (378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन) बढ़ाया है, लेकिन दिल्ली में नए केविड केयर सेंटर के संचालन के लिए जरुरत पड़ेगी।

मंत्री ने कहा, ‘‘संकट समाप्त होने के बाद बिस्तरों की संख्या में भारी इजाफा किया जाएगा।’’

जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पताल पूरी रात ऑक्सीजन की कमी से जूझते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति लगभग समाप्त हो गयी है। इसलिए अस्पतालों को कम मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।’’

बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली के छोटे अस्पतालों को अपने मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की संकट से जूझना पड़ा, हालांकि कुछ बड़े अस्पतालों को रात को ऑक्सीजन का स्टॉक मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of beds will be increased after oxygen crisis averted: Delhi Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे