राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 14400 के पार, मौत का आंकडा 886 पर पहुंचा
By धीरेंद्र जैन | Updated: August 17, 2020 21:31 IST2020-08-17T21:31:04+5:302020-08-17T21:31:04+5:30
राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 19 लाख 13 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेष में मिले 693 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेष का आंकड़ा बढ़कर 61989 हो गया है।
आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 165 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, इनमें जोधपुर में 157, जयपुर में 122, उदयपुर में 55, अजमेर में 54, बीकानेर में 47, सीकर में 43, राजसमंद में 14, डूंगरपुर में 9, सवाई माधोपुर में 7, बांसवाड़ा में 6, बूंदी और हनुमानगढ़ में 5-5 और चूरू में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 11 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेश में बढ़कर अब 886 हो गई है।
मंगलवार को भी प्रदेश में रिकाॅर्ड 1317 नये कोरोना मरीज मिले थे।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 19 लाख 13 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 61989 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं।
वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 46652 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 886 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14451 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 9249 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।
वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में 7499 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6085, भरतपुर में 3228, पाली में 3379, बीकानेर में 3249, नागौर में 1951, अजमेर में 3174, कोटा में 3607, उदयपुर में 1973, धौलपुर में 1775, बाड़मेर में 1930, जालौर में 1296, सिरोही में 1034, सीकर में 2008, डूंगरपुर में 809, चूरू में 765 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।वहीं, झुंझुनूं में 779, राजसमंद में 914, भीलवाड़ा में 1306, झालावाड़ में 971, टोंक में 477, चित्तौड़गढ़ में 577, जैसलमेर में 297 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 373 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 401, बारां में 363, सवाई माधोपुर में 378, करौली में 473, हनुमानगढ़ में 289, प्रतापगढ़ में 263, कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 450, बूंदी में 393 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 886 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 230 मरीजों की मौत हुई। जबकि, जोधपुर में 87, भरतपुर में 61, बीकानेर-अजमेर में 58-58, कोटा में 55, नागौर में 36, पाली में 34, अलवर में 23, धौलपुर में 18, उदयपुर में 17, बाड़मेर में 15, सीकर में 13, बारां और सवाई माधोपुर में 12-12, सिरोही व राजसमंद में 11-11, भीलवाड़ा में 10, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, गंगानगर में 5, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 कोरोना रोगी की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी अब तक मौत हो चुकी