एनटीसीए ने राजाजी बाघ अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Published: October 14, 2021 07:09 PM2021-10-14T19:09:22+5:302021-10-14T19:09:22+5:30

NTCA bans tourism activities in interior and vital area of Rajaji Tiger Reserve | एनटीसीए ने राजाजी बाघ अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया

एनटीसीए ने राजाजी बाघ अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया

ऋषिकेश, 14 अक्टूबर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने उत्तराखंड वन विभाग से राजाजी बाघ अभयारण्य के भीतरी और महत्वपूर्ण बाघ आवास क्षेत्र में सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है ।

अभयारण्य के चिल्ला और मोतीचूर संभाग में पर्यटन गतिविधि की शुरूआत एक सितंबर को हुयी थी ।

उत्तराखंड के मुख्य वन्यवजीव संरक्षक को छह अक्टूबर को लिखे पत्र में एनटीसीए ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अभयारण्य के आंतरिक और महत्वपूर्ण बाघ आवास क्षेत्र में सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है ।

पत्र में कहा गया है कि 2012 में जारी एनटीसीए की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का उल्लंघन है।

इस संबंध में संपर्क करने पर उत्तराखंड के वन बल के प्रमुख राजीव भर्तारी ने कहा कि एनटीसीए के आदेश को लागू किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTCA bans tourism activities in interior and vital area of Rajaji Tiger Reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे