NTA CUET UG 2025 Results Declared: सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर जाकर देखें रिजस्ट और स्कोर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 4, 2025 17:29 IST2025-07-04T15:06:29+5:302025-07-04T17:29:12+5:30

NTA CUET UG 2025 Results Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों के लिए CUET UG 2025 स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं।

NTA CUET UG 2025 Results Declared Official websites to check results cuet-nta-nic-in 13 lakh candidates were awaiting results | NTA CUET UG 2025 Results Declared: सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर जाकर देखें रिजस्ट और स्कोर

NTA CUET UG 2025 Results Declared

HighlightsNTA CUET UG 2025 Results Declared: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किया गया है। NTA CUET UG 2025 Results Declared: 243 यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए मार्गदर्शन करेंगे।NTA CUET UG 2025 Results Declared: आगे की अपडेट के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों से जुड़े रहना चाहिए।

NTA CUET UG 2025 Results Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। 13 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार नतीजों का इंतज़ार कर रहे थे। नतीजे और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। CUET UG एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करके उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद, परिणाम डेटा NTA द्वारा सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के साथ साझा किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में आगे की अपडेट के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों से जुड़े रहना चाहिए।

 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के परिणाम घोषित कर दिए। एनटीए के अनुसार, एक अभ्यर्थी ने पांच में से चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किये। इसके अनुसार तीन विषयों में 17 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं।

परिणाम cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे और DU, JNU, BHU समेत 243 यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए मार्गदर्शन करेंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके cuet.nta.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे। CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी, इसमें बड़े सुधार हुए।

टेस्ट पेपर की संख्या 61 से घटाकर 37 करना और प्रति छात्र पाँच विषय चुनने की सीमा शामिल है। परिणामों में अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग, तमिल और उर्दू जैसे स्थगित किए गए पेपर के स्कोर भी शामिल हैं। परीक्षाएँ अलग-अलग प्रश्न पत्रों के साथ कई शिफ्टों में आयोजित की गई थीं, NTA ने प्रतिशत-आधारित सामान्यीकरण पद्धति का उपयोग किया है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को घोषणा की कि सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) में एक अभ्यर्थी ने चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किये जबकि देशभर के 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषयों में शीर्ष पर्सेंटाइल हासिल किया है। एनटीए ने 13,54,699 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में सीयूईटी-यूजी आयोजित की थी।

इन अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘केवल एक अभ्यर्थी ने अपने चुने हुए पांच विषयों में से चार में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। कुल 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जबकि 150 अभ्यर्थियों ने दो विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं।’’

कुल मिलाकर, सीयूईटी-यूजी 2025 में अभ्यर्थियों को 37 विषय (13 भाषाएं, 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और सामान्य योग्यता परीक्षा) पेश किए गए थे। अभ्यर्थी भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा समेत अधिकतम पांच विषय चुन सकते हैं। प्रश्न पत्र 13 भाषाओं में था, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल थे।

सीयूईटी-यूजी 2025 परीक्षा 300 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें देश के बाहर के 15 शहर अबू धाबी, दोहा, दुबई, म्यूनिख, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, पश्चिम जावा और वाशिंगटन शामिल थे। देश में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश द्वार माने जाने वाले सीयूईटी-यूजी में इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन आए।

सबसे ज्यादा 8.14 लाख अभ्यर्थी अंग्रेजी के लिए उपस्थित हुए, इसके बाद रसायन विज्ञान के लिए 5.70 लाख और सामान्य परीक्षा के वास्ते 6.59 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पिछले वर्ष से कुछ बदलाव करते हुए, परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) तरीके से आयोजित की गई थी।

वर्ष 2022 में सीयूईटी-यूजी परीक्षा का पहले संस्करण तकनीकी गड़बड़ियों से ग्रस्त रहा था। यह परीक्षा 2024 में पहली बार हाइब्रिड तरीके से आयोजित की गई थी। आयोजन से एक रात पहले इसे दिल्लीभर में कुछ कारणों से रद्द कर दिया गया था।

स्कोरकार्ड 2025-26 शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश के लिए मान्य होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और अन्य सहित कुल 243 विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए CUET UG स्कोर का उपयोग करेंगे।

प्रत्येक विश्वविद्यालय अब NTA स्कोर के आधार पर मेरिट सूची और काउंसलिंग शेड्यूल जारी करना शुरू कर देगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें और काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लें।

Web Title: NTA CUET UG 2025 Results Declared Official websites to check results cuet-nta-nic-in 13 lakh candidates were awaiting results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे