एनएसयूआई ने दशहरे पर केंद्र सरकार पूतला फूंका

By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:40 IST2021-10-15T22:40:29+5:302021-10-15T22:40:29+5:30

NSUI burns effigy of central government on Dussehra | एनएसयूआई ने दशहरे पर केंद्र सरकार पूतला फूंका

एनएसयूआई ने दशहरे पर केंद्र सरकार पूतला फूंका

जयपुर, 15 अक्टूबर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई व ईंधन की कीमतों में बढोत्तरी के विरोध में शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर यहां केंद्र सरकार का रावणनुमा पुतला बनाकर फूंका।

एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि यह पुतला राजस्थान विश्वविद्यालय में जलाया गया।

प्रवक्ता के अनुसार,' हमने मोदी सरकार के पुतले को बुराई का प्रतीक बनाते हुए जलाा । पुतले में चेहरे के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य के फोटो लगाए गए थे।'

दिलचस्प यह है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की उसी समय राज्य सरकार के मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का पुतला जलाने की योजना थी। कार्यकर्ता, महिलाओं के प्रति डोटासरा के कथित बयान एवं रीट परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर उनका पुतला जलाना चाहते थे। लेकिन पुतला तय स्थल पर पहुंचता उससे पहले ही एनएसयूआई के कुछ कतिपय कार्यकर्ता उसे ले उड़े।

बाद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दूसरा पुतला जलाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSUI burns effigy of central government on Dussehra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे