एनएसयूआई और एबीवीपी ने एम्स की प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की

By भाषा | Updated: June 4, 2021 00:47 IST2021-06-04T00:47:01+5:302021-06-04T00:47:01+5:30

NSUI and ABVP demand postponement of AIIMS entrance exam | एनएसयूआई और एबीवीपी ने एम्स की प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की

एनएसयूआई और एबीवीपी ने एम्स की प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की

नयी दिल्ली, तीन जून छात्र संगठनों एनएसयूआई और एबीवीपी ने कोविड-19 महामारी के चलते एम्स द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।

यह परीक्षा 16 जून होनी है।

आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक बयान में कहा, ''एम्स ने आईएआई-सीईटी परीक्षा स्थगित कर दी थी, लेकिन अब केवल 18 दिन पहले, उसने 16 जून को परीक्षा आयोजित करने का ऐलान कर दिया। इसने छात्र समुदाय को आक्रोशित कर दिया है। ''

एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी ने कहा कि अचानक प्रवेश परीक्षा में शामिल कहना उचित नहीं है।

कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने एम्स के निदेशक को लिखे पत्र में कहा, ''हजारों परीक्षार्थियों ने मुझसे संपर्क कर 16 जून, 2021 को निर्धारित पीजी/आईएनआईसीईटी परीक्षा के संबंध में अपनी शिकायतों को आगे ले जाने के लिये मदद मांगी है।''

दोनों छात्र संगठनों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSUI and ABVP demand postponement of AIIMS entrance exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे