NRC, CAA के खिलाफ संसद मार्च, पुलिस से भिड़े जामिया के छात्र, लहराईं चूड़ियां, 200 प्रदर्शनकारी डटे, कई बेहोश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2020 06:58 PM2020-02-10T18:58:29+5:302020-02-10T20:54:16+5:30

जामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्र बैरिकेड्स पर चढ़ गए। वहां से छात्रों को उतारते समय कुछ छात्रों को चोट लगी। ज्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ छात्र बेहोश भी हो गए। हॉली फैमिली हॉस्पिटल के पास जामिया कोऑर्डिनेशन कमिटी द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है।

NRC, CAA clashed with Delhi Police and Jamia students, many unconscious and injured, holding tricolor and shouting 'Halla Bol' | NRC, CAA के खिलाफ संसद मार्च, पुलिस से भिड़े जामिया के छात्र, लहराईं चूड़ियां, 200 प्रदर्शनकारी डटे, कई बेहोश

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को संसद की ओर मार्च करने की इजाजत नहीं थी।

Highlightsसीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जामिया से संसद तक एक प्रोटेस्ट मार्च बुलाया है।जामिया के छात्रों और पूर्व छात्रों के संगठन जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने मार्च का आह्वान किया था।

जामिया नगर के निवासियों और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सैकड़ों छात्रों की सोमवार को पुलिस से तब भिड़ंत हो गयी जब संसद की ओर जा रहे उनके सीएए विरोधी मार्च को रोक दिया गया।

जामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्र बैरिकेड्स पर चढ़ गए। वहां से छात्रों को उतारते समय कुछ छात्रों को चोट लगी। ज्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ छात्र बेहोश भी हो गए। हॉली फैमिली हॉस्पिटल के पास जामिया कोऑर्डिनेशन कमिटी द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। इन लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जामिया से संसद तक एक प्रोटेस्ट मार्च बुलाया है, लेकिन सुरक्षाबलों ने इन्हें ओखला में ही रोक दिया है।

जामिया के छात्रों और पूर्व छात्रों के संगठन जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने मार्च का आह्वान किया था। प्रदर्शन खत्म करने के लिए पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की लगातार अपीलों के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अपना आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को संसद की ओर मार्च करने की इजाजत नहीं थी।

अब तक जामिया में प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। करीब 200 प्रदर्शनकारी अब भी डटे हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनकी तरफ से कोई लाठीचार्ज नहीं हुई है, लेकिन जो स्टूडेंट्स आगे की लाइन में थे, उन्हें लाठी खानी पड़ी,  वहीं जामिया प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर मौजूद छात्रों से वापस जाने को कहा है। पुलिस ने दोपहर को जिन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें छोड़ दिया गया है।

विश्वविद्यालय के आसपास सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गयी थी। प्रदर्शनकारियों ने जामिया के गेट नंबर-सात से अपना मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारी ‘कागज नहीं दिखाएंगे’ और ‘जब नहीं डरे हम गोरों से तो क्यों डरे हम औरों से’ जैसे नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन में कई महिलाएं भी थीं। हाथों में कई लोग तिरंगा थामे हुए थे और ‘हल्ला बोल’ के नारे लगा रहे थे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला भी बनायी । प्रदर्शनकारी जेबा अनहद ने कहा, ‘‘दो महीने से हम प्रदर्शन कर रहे हैं । हमसे बात करने के लिए सरकार की तरफ से कोई नहीं आया, इसलिए हम उनके पास जाना चाहते हैं ।’’ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उनकी धक्का-मुक्की हो गयी।

कई प्रदर्शनकारी संसद की तरफ अपना मार्च जारी रखने के लिए बैरिकेड को पार कर गए। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रॉक्टर वसीम अहमद खान ने छात्रों से वापस लौट जाने और पुलिस के साथ नहीं भिड़ने की अपील की। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया, ‘‘संदेश भेजा गया है। मैं भीड़ में शामिल छात्रों से विश्वविद्यालय वापस लौटने का अनुरोध करता हूं । कानून का सम्मान करते हुए शांतिपूर्वक वापस लौट जाएं।’’ 

Web Title: NRC, CAA clashed with Delhi Police and Jamia students, many unconscious and injured, holding tricolor and shouting 'Halla Bol'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे