'अब लालटेन युग खत्‍म, हमारी सरकार में बढ़ी बिजली खपत', वैशाली विधानसभा सीट की चुनावी रैली में RJD पर हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2020 17:06 IST2020-10-24T17:06:49+5:302020-10-24T17:06:49+5:30

नीतीश कुमार ने लालू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार में हर घर में बिजली नहीं होती थी अब बिजली मिल रही है। लालटेन युग में सात सौ मेगावाट और अभी छह हजार मेगावाट की खपत है।

'Now lantern era is over, power consumption increased in our government', RJD attacked in election rally of Vaishali assembly seat | 'अब लालटेन युग खत्‍म, हमारी सरकार में बढ़ी बिजली खपत', वैशाली विधानसभा सीट की चुनावी रैली में RJD पर हमला

'अब लालटेन युग खत्‍म, हमारी सरकार में बढ़ी बिजली खपत', वैशाली विधानसभा सीट की चुनावी रैली में RJD पर हमला

Highlightsनीतीश कुमार अपनी वैशाली विधानसभा की चुनावी रैली में पहले की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि आप सभी का सहयोग चाहिए बिहार को आगे ले जाने के लिए

वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी वैशाली विधानसभा की चुनावी रैली में पहले की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि आप सभी का सहयोग चाहिए बिहार को आगे ले जाने के लिए। हम न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। किनारे पर रहने वाले अति पिछड़ा, पिछड़ा, अल्प संख्यक, महिला को सम्मान देने के लिए प्रयासरत हैं। 

उन्होंने लालू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार में हर घर में बिजली नहीं होती थी अब बिजली मिल रही है। लालटेन युग में सात सौ मेगावाट और अभी छह हजार मेगावाट की खपत है। इसलिए लालटेन युग खत्‍म हो गया है। सीएम नीतीश ने कहा कि जब हम सत्‍ता में आए थे तब से पहले शहरों में भी बिजली नहीं रहती थी मगर हमने इस दिशा में सकारात्‍मक काम किया। इसके बाद हर घर में बिजली आई।

राजद के घोषणा पत्र में 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी के घोषणा पत्र में10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराते हुए एक ऐसे बेहतर बिहार का निर्माण करने का आह्वान किया जहां लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये राज्य से पलायन करने की जरूरत न पड़े। राजद के घोषणा पत्र को 'प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का' नाम दिया गया है। पार्टी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराया है और कृषि रिण माफ करने की बात की है। घोषणापत्र में कृषि, उद्योग और शिक्षा को प्रमुखता दी गई है ।

यादव ने महागठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘आइये हम मिलकर अपनी पीढ़ी और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये एक ऐसे बेहतर बिहार का निर्माण करें जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये पलायन करने की जरूरत न पड़े।’’ उन्होंने संवाददााओं से कहा, ‘‘ हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे ।’’

Web Title: 'Now lantern era is over, power consumption increased in our government', RJD attacked in election rally of Vaishali assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे