नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर भी अब ई-रिक्शा सेवा
By भाषा | Updated: October 29, 2021 15:36 IST2021-10-29T15:36:42+5:302021-10-29T15:36:42+5:30

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर भी अब ई-रिक्शा सेवा
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क व्यवस्था बनाने के लिये ई-रिक्शा सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।
डीएमआरसी के मुताबिक, इन ई-रिक्शा को चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला चालकों की नियुक्ति की जाएगी।
इसने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतिम छोर तक संपर्क बनाने की दिशा में एक और कदम । डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह ने ईटीओ के साथ साझेदारी में 25 ई-रिक्शा के बेड़े का उद्घाटन किया। इन्हें नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलाया जायेगा ।
एक अन्य ट्वीट में डीएमआरसी ने कहा, ‘‘ई-रिक्शा स्वच्छ एवं हरित संपर्क समाधान सुनिश्चित करते हैं। महिला ड्राइवरों का एक बढ़ता हुआ समूह उनके लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।