नोवावैक्स, एसआईआई ने कोविड टीके को आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता के लिए डब्ल्यूएचओ को आवेदन दिया

By भाषा | Updated: September 24, 2021 00:36 IST2021-09-24T00:36:58+5:302021-09-24T00:36:58+5:30

Novavax, SII apply to WHO for emergency use listing of COVID vaccine | नोवावैक्स, एसआईआई ने कोविड टीके को आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता के लिए डब्ल्यूएचओ को आवेदन दिया

नोवावैक्स, एसआईआई ने कोविड टीके को आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता के लिए डब्ल्यूएचओ को आवेदन दिया

नयी दिल्ली, 23 सितंबर दवा कंपनी नोवावैक्स और इसकी साझेदार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने नोवावैक्स के कोविड-19 टीके की आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता (ईयूएल) के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास आवेदन किया है।

नोवावैक्स इंक ने एक बयान में कहा कि डब्ल्यूएचओ के पास किया गया आवेदन भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष कंपनी द्वारा पूर्व में किए गए नियामक प्रस्तुतीकरण पर आधारित है।

नोवावैक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेनले सी इर्क ने कहा, '' हमारे प्रोटीन आधारित कोविड-19 टीके के आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता के लिए डब्ल्यूएचओ के पास आज किया गया आवेदन दुनिया भर के उन देशों में टीके की पहुंच सुनिश्चित करने में अहम कदम साबित होगा जिन्हें इस समय इसकी बेहद आवश्यकता है।''

डब्ल्यूएचओ द्वारा ईयूएल की मंजूरी इसके कोवैक्स अभियान में भाग लेने वाले कई देशों को निर्यात के लिए एक पूर्व निर्धारित शर्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Novavax, SII apply to WHO for emergency use listing of COVID vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे