हत्या मामले में कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर को उम्रकैद

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:44 IST2021-10-26T20:44:14+5:302021-10-26T20:44:14+5:30

Notorious criminal Papla Gurjar gets life imprisonment in murder case | हत्या मामले में कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर को उम्रकैद

हत्या मामले में कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर को उम्रकैद

भिवानी (हरियाणा), 26 अक्टूबर एक अदालत ने कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर उर्फ विक्रम को बिमला हत्या केस में मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनायी।

नारनौल के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर जीवन ने उसे उम्रकैद व 10 हजार जुर्माना की सजा सुनाई है। अदालत ने एक दिन पहले ही पपला को दोषी करार दिया था। पुलिस के मुताबिक गांव खैरोली वासी महिला बिमला की 6 साल पहले पपला गुर्जर ने हत्या कर दी थी। इस मामले में वह अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद था और 29 सितंबर को उसे नारनौल की नसीबपुर जेल लाया गया था।

पीड़ित पक्ष के वकील अजय चौधरी ने बताया कि पपला गुर्जर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही उसे 10 हजार जुर्माना राशि भी देनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notorious criminal Papla Gurjar gets life imprisonment in murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे