आश्वस्त नहीं कि लाभ पहुंचाने के लिए आधार सर्वश्रेष्ठ मॉडल है: SC

By भाषा | Published: April 20, 2018 02:07 AM2018-04-20T02:07:09+5:302018-04-20T02:07:09+5:30

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ आधार और इससे संबद्ध 2016 के कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। 

Not sure that aadhar is the best model to deliver benefits: Supreme Court | आश्वस्त नहीं कि लाभ पहुंचाने के लिए आधार सर्वश्रेष्ठ मॉडल है: SC

आश्वस्त नहीं कि लाभ पहुंचाने के लिए आधार सर्वश्रेष्ठ मॉडल है: SC

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि 'आधार' के जरिए लोगों को अधिकारियों के आमने - सामने लाना सर्वश्रेष्ठ मॉडल है, बल्कि सरकार को कल्याणकारी योजनाओं के फायदे पहुंचाने के लिए उन तक पहुंचना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ आधार और इससे संबद्ध 2016 के कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। 

पीठ से भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण ( यूआईडीएआई ) के वकील ने कहा कि 12 अंकों वाले आधार ने लाभ पाने के लिए नागरिकों को सेवा मुहैया करने वालों के आमने सामने ला दिया है। पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति एके सीकरी , न्यायमूर्ति एएम खानविलकर , न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति अशोक भूषण भी शामिल हैं। 

न्यायालय ने कहा , 'हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि यह सर्वश्रेष्ठ मॉडल है। व्यक्ति को एक निवेदक नहीं होना चाहिए। सरकार को उसके पास जाना चाहिए और उसे लाभ प्रदान करना चाहिए।' पीठ ने कहा कि यूआईडीएआई का कहना है कि आधार पहचान करने का एक माध्यम है लेकिन किसी को बाहर भी नहीं किया जाना चाहिए। 

यूआईडीएआई की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कहा कि विकास यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि लोग गरीबी से मुक्त हैं। पीठ ने कहा कि एक ओर लोगों को गरीबी से मुक्त कराना है , वहीं दूसरी ओर निजता का अधिकार भी है। 

यूआईडीएआई ने हाथ से मैला उठाने और वेश्यावृत्ति जैसी सामाजिक बुराइयों का जिक्र किया और कहा कि कानून के बावजूद ये बुराइयां समाज में धड़ल्ले से व्याप्त हैं और शीर्ष न्यायालय को नागरिकों के मूल अधिकारों का निपटारा करने में संतुलन बनाना चाहिए। 
 

Web Title: Not sure that aadhar is the best model to deliver benefits: Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे