लाइव न्यूज़ :

किसान आंदोलन का असर, उत्तर रेलवे ने रद्द किए कई ट्रेन, कुछ रेलगाड़ियों के रास्ते बदले गए, देखें लिस्ट

By विनीत कुमार | Updated: December 2, 2020 07:42 IST

किसान आंदोलन का सबसे अधिक असर पंजाब में है। राज्य में पिछले करीब दो महीनों से रेलवे सेवाएं प्रभावित हैं। रेलवे ने पंजाब से जुड़े कई ट्रेनों को अभी रद्द रखा है तो कुछ के रास्ते में भी बदलाव किए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर रेलवे ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों को अभी रद्द रखा है, ज्यादातर ट्रेनें पंजाब से जुड़ी हैंअजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल और डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द, बठिंडा-वाराणसी भी कैंसिल नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस की यात्रा की दूरी को कम किया गया, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट

केंद्र के तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का असर पिछले कई दिनों से रेलवे पर भी नजर आ रहा है। फिलहाल हालात को देखते हुए एक बार फिर उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसमें कई ट्रेनें पंजाब से जुड़ी हैं। कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों की यात्रा की दूरी में कमी की गई है।

नॉर्दर्न रेलवे के अनुसार 2 दिसंबर से शुरू होने वाले अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (09613) को रद्द रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल ट्रेल को भी कैंसल रखा गया है। इस ट्रेन की शुरुआत तीन दिसंबर से हो रही है।

इसके अलावा डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) को भी कैंसिल रखा गया जाएगा। इस ट्रेन की शुरुआत भी 3 दिसंबर से हो रही है। इसी तरह अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन को भी कैंसल रख गया है।

बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस भी कैंसिल

रेलवे के अनुसार बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को भी अभी अगले फैसले तक रद्द रखा गया है। 2 दिसंबर से शुरू हो रहे नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) की यात्रा दूरी में कमी की गई है। यह गाड़ी अब अमृतसर नहीं जाकर नई दिल्ली ही रूक जाएगी।

ऐसे ही बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) की भी यात्रा दूरी को कम किया गया है। अब ट्रेन चंडीगढ़ तक ही जाएगी।

इसके अलावा अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650/74) को डायवर्ट किया गया है। ये ट्रेन 2 दिसंबर अमृतसर-तरनतारन-ब्यास से गुजरेगी। दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस (08215) को लुधियाना जालंधर कैंट से पठानकोट कैंटनमेंट की ओर डायवपर्ट किया गया है।

बता दें कि किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब में पिछले करीब दो महीने से ट्रेनें प्रभावित रही हैं। इससे पहले मंगलवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा था कि ट्रेन सेवाएं पंजाब में 32 किलोमीटर क्षेत्र को छोड़कर सामान्य हो गई है। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर और 30 नवंबर के बीच, 94 यात्री रेलगाड़ियां पंजाब में प्रवेश कर चुकी हैं, जबकि 78 राज्य से बाहर जा चुकी हैं। 

साथ ही 384 माल से लदी हुई और 273 खाली रेलगाड़ियां राज्य में प्रवेश कर चुकी हैं जबकि 373 माल से लदी हुई और 221 खाली मालगाड़ियां राज्य से बाहर जा चुकी हैं। रेलवे ने इससे पहले कहा था कि रेल सेवाओं के बाधित रहने के कारण उसे 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

टॅग्स :भारतीय रेलकिसान आंदोलनकिसान विरोध प्रदर्शनपंजाबअमृतसर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत