पूर्वोत्तर अंतरिक्ष उपयोग केंद्र बाढ़ नियंत्रण में सहायक साबित हो रहा:अमित शाह
By भाषा | Updated: September 28, 2021 21:44 IST2021-09-28T21:44:22+5:302021-09-28T21:44:22+5:30

पूर्वोत्तर अंतरिक्ष उपयोग केंद्र बाढ़ नियंत्रण में सहायक साबित हो रहा:अमित शाह
नयी दिल्ली, 28 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि इसरो की शाखा पूर्वोत्तर अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एनईएसएसी) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के जरिए बाढ़ नियंत्रण में सरकार की मदद कर रही है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में एक नया बड़ा प्रयोग शुरू किया गया है, जहां एनईएसएसी के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान का दोहन करने के लिए एक इकाई गठित की गई। एनईएसएसी की स्थापना अंतरिक्ष विभाग और पूर्वोत्तर परिषद द्वारा की गई थी।
उन्होंने कहा, ''हमने पिछले साल से अग्रिम योजना बनाकर आपदा प्रबंधन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू किया है।''
गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में अक्सर ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ आती है, लेकिन वहां की स्थलाकृति ऐसी है कि बाढ़ आने से पहले नदी के पानी को हजारों हेक्टेयर की झील में स्थानांतरित करना बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि अगर झील बन जाए तो बाढ़ की संभावना 40 फीसदी कम हो जाएगी।
शाह ने कहा, ''एनईएसएसी इस प्रकार के स्थान को तलाशने के लिए काम कर रहा है और यह सफल भी रहा है। अब तक ऐसे 19 स्थान पाए गए हैं, जहां बड़ी झीलें बनाई जाएंगी और वहां पानी भेजने के लिए ऊर्जा का उपयोग नहीं किया जाएगा क्योंकि पानी स्थलाकृति के माध्यम से वहां पहुंच जाएगा। यह एक नई शुरुआत है और हमने इसमें एक कदम और आगे बढ़ाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।