जयपुर: उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल की यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी लेना न भूलें क्योंकि नॉन इण्टर लाकिंग कार्य के कारण इस मण्डल में बड़ा ब्लॉक लिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस ब्लॉक से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के करीब 16 ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इसके तहत कई ट्रेन कैंसिल होगी और कुछ के रूट भी बदल दीए जाएंगे। इस पर रेलवे ने पूरी जानकारी दे दी है और यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले सभी जानकारियां लेकर ही ट्रेन का सफर करें। रेलवे ने इसकी जानकारी पूर्व रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर दे दी है।
कितने ट्रेन होगे रद्द और कितने का बदला जाएगा रूट
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की करीब 8 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, वहीं 2 को केवल आंशिक रूप से रद्द करने की बात है। यह 8 ट्रेने 18 से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी वहीं 2 आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनों की सेवा 18 फरवरी से 1 मार्च तक प्रभावित रहेंगी। इसके साथ 6 ऐसी और ट्रेन है जिनका रूट बदल दिया जाएगा। इनका रूट 20 फरवरी से 27 फरवरी तक बदला रहेगा। इस दौरान सभी ट्रेने अपने बदले हुए रूट के हिसाह से ही चलेगी।
पंजाब और हरियाणा रूट वाली गाड़ियां होगी ज्यादा प्रभावित
आपको बता दें कि इस बदलाव से मुख्य तौर पर पंजाब और हरियाणा रूट वाली गाड़ियां ही ज्यादा प्रभावित होगी। रेलवे के मुताबिक, यह काम फरवरी महीने मे ही पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद जैसे ट्रेने अपने समय और रूट से चलती थी, वैसे ही वे आगे भी चलने लगेगी।
नीचे दिए गए ट्रेने पूरी तरह से रद्द हैं।
1. गाड़ी संख्या 14525 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर ट्रेन 18 से 28 फरवरी तक रद्द.2. गाड़ी संख्या 14526 गंगानगर-अंबाला कैंट ट्रेन 18 से 28 फरवरी तक रद्द.3. गाड़ी संख्या 04572 धूरी-सिरसा ट्रेन 25 फरवरी से 1 मार्च तक रद्द.4. गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना ट्रेन 25 फरवरी से 1 मार्च तक रद्द.5. गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार ट्रेन 25 से 28 फरवरी तक रद्द.6. गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना ट्रेन 25 से 28 फरवरी तक रद्द.7. गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी ट्रेन 25 से 28 फरवरी तक रद्द.8. गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धूरी ट्रेन 25 से 28 फरवरी तक रद्द.
आरक्षण करवा चुके यात्रियों की बढ़ी चिंता
इस इंटरलॉकिंग के कार्य के लिए आरक्षण करवा चुके यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है। समय समय पर रेलवे द्वारा यह कदम उठाया जाता है लेकिन इससे यात्रियों को भी बहुत तकलीफ होती है। यही नहीं इससे कई और जोन के ट्रेने भी प्रभावित होती है।