नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने आम आदमी को दिया दूसरा झटका, रेल टिकट के बाद अब बढ़ाए रसोई गैस के दाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2020 01:30 PM2020-01-01T13:30:47+5:302020-01-01T13:57:44+5:30

लगातार पांचवें महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया है।  महानगरों में इसकी कीमत में 21.50 रुपये तक का इजाफा हुआ है। भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की जो एक जनवरी 2020 से लागू होगा। 

Non-Subsidized LPG price hiked by Rs 19 per cylinder | नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने आम आदमी को दिया दूसरा झटका, रेल टिकट के बाद अब बढ़ाए रसोई गैस के दाम

रेल टिकट के बाद अब बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी की गई है। 

Highlightsदिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है। बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं।रेलवे के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है।

साल 2020 की शुरुआत जनता के लिए सहीं नहीं है। मोदी सरकार ने जनता को डबल डोज दिया है। नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने आम आदमी को दूसरा झटका दिया है। रेल टिकट के बाद अब बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी की गई है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में बुधवार को 2.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर भी 19 रुपये महंगा हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार , दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपये किलोलीटर यानी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपये किलोलीटर की वृद्धि की गई थी। इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा।

इसके अलावा, तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम भी 695 रुपये से बढ़ाकर 714 रुपये कर दिया है। यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस के दाम में वृद्धि की गई है। रसोई गैस की कीमत 2019 से बढ़ाई जा रही है। पिछले पांच महीनों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 139.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े हैं।

लगातार पांचवें महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया है।  महानगरों में इसकी कीमत में 21.50 रुपये तक का इजाफा हुआ है। भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की जो एक जनवरी 2020 से लागू होगा। दिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है। बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं।

हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है। रेलवे के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है। उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है। रेलवे के आदेश के अनुसार मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर और वातानकूलित श्रेणियों में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।

दिल्ली में सिलेंडर के दाम

दिल्ली में आज से 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है, वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये हैष वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है. कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।

 

 

Read in English

Web Title: Non-Subsidized LPG price hiked by Rs 19 per cylinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे