चेन्नई में 192 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में किस रेट में मिलेगा

By निखिल वर्मा | Updated: May 1, 2020 14:46 IST2020-05-01T13:34:11+5:302020-05-01T14:46:54+5:30

इससे पहले 2 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 53 रुपये और पिछले महीने 62 रुपये कटौती की गई थी. देश में 27.5 करोड़ के करीब गैस सिलेंडर उपभोक्ता परिवार हैं.

Non-subsidised LPG cylinder prices reduced rs 162 here’s how much it will cost in your city | चेन्नई में 192 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में किस रेट में मिलेगा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsलॉकडाउन की वजह से जहां पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी आई हैं वहीं एलपीजी की बिक्री 30 प्रतिशत अधिक चल रही है। केंद्र सरकार ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को 1.5 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए हैं।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लगातार तीसरे महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने 1 मई को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 162.50 की भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 581.50 रुपये हो गई है। वहीं चेन्नई 192 रुपये, कोलकाता में 190 रुपये और मुंबई में सिलेंडर के दाम  135.50 रुपये कटौती की गई है।

चार महानगरों में एलजीपी के दाम

शहर      नई दरें        पुरानी दरें

दिल्ली      581.80      744.00      

कोलकाता 584.50    774.50      

मुंबई          579         714.50        

चेन्नई         569.50    761.50       

एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोलियम विपणन कंपनियां प्रतिदिन 50 से 60 लाख सिलेंडर वितरित कर रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( पीएमयूवाई) लाभार्थियों के लिए लगभग 18 लाख मुफ्त सिलेंडर शामिल हैं। सिलेंडर डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों को संकट के कोरोना फाइटर की संज्ञा दी गई है।

एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी कर्मियों को कोरोना वायरस से मृत्यु पर पांच लाख रुपये 

30 मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कोरोना वायरस की वजह से एलपीजी सिलेंडर घरों तक पहुंचाने वाले और गैस एजेंसी के दूसरे कर्मियों की मौत होने पर पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

तेल कंपनियों के बयान में कहा गया कि देश में लॉकडाउन चल रहा है। ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर की बिना रुकावट उनके घरों तक आपूर्ति करने में गैस एजेंसियां और उनके सैकड़ों डिलवरी मैन लगे हुये हैं। 

Web Title: Non-subsidised LPG cylinder prices reduced rs 162 here’s how much it will cost in your city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे