नोएडा: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
By भाषा | Updated: October 23, 2021 22:25 IST2021-10-23T22:25:33+5:302021-10-23T22:25:33+5:30

नोएडा: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
नोएडा (उप्र), 23 अक्टूबर जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि 26 वर्षीय युवक शुक्रवार रात को कस्बा बिलासपुर के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के हाथ पर महिपाल लिखा है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।