नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च गौतमबुद्ध नगर जिले के दो थाना क्षेत्रों में मानसिक तनाव के कारण दो युवकों ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के पतला खेड़ा गांव निवासी अफसर खान (21) ने मानसिक तनाव के कारण आज सुबह अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह मूल रूप से प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था और यहां प्लंबर का काम करता था।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्छर गांव में रहने वाले नीरज कुमार (25) ने कल रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।