नोएडा : दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 6, 2021 15:28 IST2021-07-06T15:28:00+5:302021-07-06T15:28:00+5:30

Noida: Three people including two women commit suicide | नोएडा : दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा : दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। घटनाओं की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 की रहने वाली पूजा भारती ने कथित रूप से घरेलू विवाद के कारण कल रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

दूसरी घटना के बारे में मीडिया प्रभारी ने बताया कि फेस-तीन थाना क्षेत्र के परथला गांव की रहने वाली मीरा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने तीसरी घटना के बारे में बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 में रहने वाले सोनू कुमार तुरी (22) ने पत्नी के साथ विवाद के बाद अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Three people including two women commit suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे