नोएडा: सोसायटी में रहने वालों पर कुत्ते की हत्या का आरोप, पुलिस ने जांच शुरू की
By भाषा | Updated: November 19, 2021 01:22 IST2021-11-19T01:22:53+5:302021-11-19T01:22:53+5:30

नोएडा: सोसायटी में रहने वालों पर कुत्ते की हत्या का आरोप, पुलिस ने जांच शुरू की
नोएडा, 18 नवंबर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने एक कुत्ते की हत्या की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि जेपी अमन सोसायटी में रहने वाली तराना सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने कुत्ते को ऊंचाई से नीचे फेंक दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर ही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।