नोएडा: पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया, 12 युवतियों को मुक्त कराया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:40 IST2021-06-28T22:40:27+5:302021-06-28T22:40:27+5:30

Noida: Police busts prostitution business going on in guest house, frees 12 girls | नोएडा: पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया, 12 युवतियों को मुक्त कराया

नोएडा: पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया, 12 युवतियों को मुक्त कराया

नोएडा (उप्र), 28 जून जनपद गौतमबद्ध नगर के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-51 के बी-ब्लॉक में स्थित एक गेस्ट हाउस पर सोमवार की देर रात को छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया और इसके संचालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 12 युवतियों को मुक्त कराया तथा 14 ग्राहकों को हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-51 स्थित गेस्ट हाउस पर सोमवार की देर रात को छापा मारा। उन्होंने बताया कि यहां से पुलिस ने गेस्ट हाउस के संचालक रमेश तथा संचालिका मोनिका को गिरफ्तार किया।

सिंह ने बताया कि मौके से 14 ग्राहक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि रमेश तथा मोनिका का सेक्टर-18 में स्पा है। लॉकडाउन के दौरान स्पा बंद हो गया। ये लोग अपने ग्राहकों से ऑनलाइन बुकिंग करके सेक्टर-50 स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अड्डा चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि यहां पर कई सफेदपोश लोगों का आना जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Police busts prostitution business going on in guest house, frees 12 girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे