नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 01:39 IST2020-12-07T01:39:14+5:302020-12-07T01:39:14+5:30

Noida police arrested the crook after the encounter | नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया

नोएडा, छह दिसंबर उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने रविवार की रात एक मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर कानून के तहत दर्ज मामले में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी जख्मी हो गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस रविवार की रात को सेक्टर 88 के पास गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर गोली चला दी और भागने लगे।

अग्रवाल ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली सूरज मंडल के पैर में लगी है।

उन्होंने बताया कि उपचार के लिए घायल बदमाश को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चोरी तथा गैंगस्टर कानून सहित करीब 11 मामले दर्ज हैं। वह थाना फेस-2 क्षेत्र के शीर्ष के 10 अपराधियों में शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida police arrested the crook after the encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे