नोएडा: फर्जी हस्ताक्षर कर सिद्धार्थ नाथ सिंह को बनाया कंपनी का शेयर होल्डर, मंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर

By विनीत कुमार | Published: September 27, 2021 09:16 AM2021-09-27T09:16:27+5:302021-09-27T09:23:38+5:30

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आशंका जताई है कि फर्जी दस्तावेज से कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में नोएडा के सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

Noida news UP Minister Siddharth Nath Singh made shareholder by forging signature FIR registered | नोएडा: फर्जी हस्ताक्षर कर सिद्धार्थ नाथ सिंह को बनाया कंपनी का शेयर होल्डर, मंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर

फर्जी हस्ताक्षर कर सिद्धार्थ नाथ सिंह को बनाया कंपनी का शेयर होल्डर (फाइल फोटो)

Highlightsसिद्धार्थ नाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें एक कंपनी में शेयर होल्डर दिखाए जाने का मामला कैबिनेट मंत्री ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।परमहंस टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी के खिलाफ मामला, दिल्ली में रजिस्टर्ड है ये कंपनी।

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर के साथ उन्हें एक कंपनी में शेयर होल्डर दिखाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में खुद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मंत्री की शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार किए।

क्या है सिद्धार्थ नाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर से जुड़ा पूरा मामला

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मीडिया हाउस की ओर से ई-मेल मिला था। इससे उन्हें ये मालूम हुआ कि उन्हें दिल्ली में पंजीकृत कंपनी परमहंस टेक्नोलॉजी में बिना उनकी जानकारी के शेयर होल्डर बनाया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने जब अपने स्तर पर इसकी जांच करवाई तो ये बात सामने आई है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर उन्हें शेयर होल्डर के तौर पर दिखाया गया है। कंपनी के मालिक हरिमोहन हैं और वो भारतीय मूल के ब्रिटिन नागरिक हैं। कंपनी का पता दिल्ली के जोरबाग इलाके का है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आशंका जताई है कि फर्जी दस्तावेज से कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी से उनका कोई लेनादेना नहीं है। बहरहाल, पुलिस ने पूरे मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: Noida news UP Minister Siddharth Nath Singh made shareholder by forging signature FIR registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे