नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ मई जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से मरने वालों का अंतिम संस्कार नि:शुल्क किया जाएगा। जिले के सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास पर संक्रमित शवों कि अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 से मरने वालों के अंतिम संस्कार पर आने वाला खर्च संबंधित जनपदों के नगर निकाय तथा प्राधिकरण वहन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत रविवार, नौ मई से संक्रमण से मरने वालों का नि:शुल्क अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।