नोएडा प्राधिकरण ने ऐश्वर्यम सोसाइटी के खरीददारों के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: September 18, 2021 00:08 IST2021-09-18T00:08:17+5:302021-09-18T00:08:17+5:30

noida authority holds meeting with buyers of aishwaryam society | नोएडा प्राधिकरण ने ऐश्वर्यम सोसाइटी के खरीददारों के साथ बैठक की

नोएडा प्राधिकरण ने ऐश्वर्यम सोसाइटी के खरीददारों के साथ बैठक की

ग्रेटर नोएडा (उप्र), 17 सितंबर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट खरीददारों से जुड़े मसले सुलझाने के लिए शुक्रवार को वॉलरोक इंफ्राटेक के सेक्टर-16 सी स्थित ऐश्वर्यम सोसाइटी के खरीददारों के साथ बैठक की। बैठक में 10 खरीददार और बिल्डर प्रतिनिधि शामिल हुए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के निर्देश पर बिल्डर प्रकोष्ठ ने बैठक का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

प्राधिकरण के बिल्डर प्रकोष्ठ के प्रभारी ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ऐश्वर्यम सोसाइटी के खरीदारों के साथ बैठक हुई। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को पंचशील बिल्डटेक के पंचशील ग्रीन टू सोसाइटी, 23 सितंबर को एपीवी रियलिटी के सेक्टर -16 स्थित अजनारा होम्स प्रोजेक्ट, 24 सितंबर को गौड़ सिटी के 12वें एवेन्यू, 27 सितंबर को रुद्रा बिल्डवेल इंफ्रा के विक्ट्री वन एमरा और 30 सितंबर को पंचशील बिल्डटेक के पंचशील हाइनिश के खरीददारों के साथ बैठक होगी।

प्राधिकरण इससे पहले भी कई बिल्डर परियोजनाओं के खरीदारों के मसले सुलझाने के लिए बैठकें कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: noida authority holds meeting with buyers of aishwaryam society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे