लाइव न्यूज़ :

Delhi Breaking News: दिल्ली को लॉकडाउन खुलने का करना होगा लंबा इंतजार, सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले

By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 13:02 IST

कोरोना वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण दिल्ली के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हलकान है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में छूट देने के बारे में सोचेगी भी नहीं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को कहा कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे।केजरीवाल ने कहा कि बीते सप्ताह के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली के हालात में सुधर रहे हैं। इस सप्ताह के पहले आए आंकड़ों ने दिल्लीवासियों को निराश किया था।

कोरोना वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण दिल्ली के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हलकान है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में छूट देने के बारे में सोचेगी भी नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को कहा कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे। रिहाइशी इलाके की इक्का-दुक्का दुकानें खुलेंगी लेकिन कन्टेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि बीते सप्ताह के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली के हालात में सुधर रहे हैं। इस सप्ताह के पहले आए आंकड़ों ने दिल्लीवासियों को निराश किया था। उन्होंने कहा कि अब हालात सुधर रहे हैं, संक्रमण के नए मामलों की संख्या घट रही है, इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ है, साथ ही कई संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।  कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 7 वें  850 मामले सामने आए थे। वहीं, 8 वें सप्ताह यानि पिछले सप्ताह 622 मामलों की पुष्टि हुई। 7 वें सप्ताह में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत दर्ज की गई थी जो कि पिछले सप्ताह घटकर 9 हो गई। 7 वें सप्ताह में 260 संक्रमित लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिसचार्ज कर दिया गया था। वहीं 8 वें सप्ताह में 580 लोग इस बीमारी से लड़कर स्वस्थ हुए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के लॉकडाउन में आंशिक छूट देने के फैसले का दिल्ली में भी पाल हो रहा है। दवा की दुकानें, रोज के जरूरत के सामान, सब्जी, फल, दूध की डेयरी से जुड़े व्यवसायियों को लॉकडाउन से छूट दी गई है। वहीं रिहाइशी इलाकों में स्टैंडअलोन दुकानों को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है। लेकिन कंटेन्मेंट जोन की दुकानों को नहीं खोला जाएगा। प्लाज्मा तकनीक का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इस तकनीक से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज को ठीक किया गया है, जिसकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही थी। इस मरीज के ठीक होने के बाद हमें नई दिशा मिली है और इसपर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। प्लाज्मा थेरेपी से सफल इलाज को देखते हुए उन मरीजों से खून डोनेट करने को कहा जा रहा है, जो कोरोना वायरस से हाल ही में ठीक हुए हैं।

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवालकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्ससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य

भारतFIH Men's Junior World Cup: 9 साल बाद कांस्य पदक, भारत ने अर्जेन्टीना को 4-2 से हराया