एमवीए में कोई दरार नहीं: अजित पवार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:32 IST2021-07-02T00:32:01+5:302021-07-02T00:32:01+5:30

No rift in MVA: Ajit Pawar | एमवीए में कोई दरार नहीं: अजित पवार

एमवीए में कोई दरार नहीं: अजित पवार

नासिक, एक जुलाई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों के बीच दरार का दावा करने वाली खबरों में कोई दम नहीं है।

राकांपा नेता ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पर भी निशाना साधा, जिन्होंने उनपर और एक अन्य राज्य मंत्री के खिलाफ मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे द्वारा लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा, ''पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाले जेल में बंद अपराधी द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर चंद्रकांत पाटिल ने यह मांग की है। जब चंद्रकांत दादा (भाजपा) सरकार में राजस्व, लोक निर्माण और सहकारिता मंत्री थे, तब कोल्हापुर से शिवसेना विधायक राजेश क्षीरसागर ने पाटिल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।''

अजित पवार ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ''हमने अपना मुख्यमंत्री चुना है और वह भी पांच साल के लिए। निर्णय तीनों दलों के शीर्ष नेताओं - सोनिया गांधी (कांग्रेस), शरद पवार (राकांपा) और उद्धव ठाकरे (शिवसेना) द्वारा लिया गया था।''

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारे नेता शरद पवार ने कहा है कि सरकार सत्ता में पांच साल पूरे करेगी। कांग्रेस नेता नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने भी कहा है कि सोनिया जी चाहती हैं कि यह सरकार पांच साल तक बनी रहे। खबरें(सहयोगियों के बीच मतभेदों के बारे में) निराधार हैं। उनमें कोई दम नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No rift in MVA: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे