पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं, अफवाहों के बाद मोदी सरकार ने कही ये बात

By भाषा | Published: April 19, 2020 02:55 PM2020-04-19T14:55:00+5:302020-04-19T14:55:20+5:30

सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण इन अफवाहों के बाद आया है कि सरकार पेंशन कम करने या उसे रोकने पर विचार कर रही है।

no proposal to reduce pension pension, after rumors, Modi government said this | पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं, अफवाहों के बाद मोदी सरकार ने कही ये बात

पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं, अफवाहों के बाद मोदी सरकार ने कही ये बात

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में किसी तरह का कोई विचार नहीं कर रही। सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण इन अफवाहों के बाद आया है कि सरकार पेंशन कम करने या उसे रोकने पर विचार कर रही है।

सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) के संज्ञान में आया है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर और मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में कई अफवाहें चल रही हैं कि सरकार पेंशन कम करने या बंद करने पर विचार कर रही है जो कई पेंशनभोगियों के लिए चिंता का विषय है।’’

विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जैसा कि पहले स्पष्ट किया जा चुका है और पुन: दोहराया जा रहा है कि पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में किसी तरह का विचार नहीं कर रही। सरकार तो पेंशनभोगियों के कल्याण और कुशलता के लिए प्रतिबद्ध है।’’ देशभर में केंद्र सरकार के तहत 65.26 लाख पेंशन लाभार्थी हैं। 

Web Title: no proposal to reduce pension pension, after rumors, Modi government said this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे