'महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन लोटस' नहीं, खुद गिरेगी सरकार', अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले फडणवीस

By स्वाति सिंह | Updated: July 18, 2020 06:14 IST2020-07-18T05:58:36+5:302020-07-18T06:14:37+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में किसी भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी है । यह पूछे जाने पर कि पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ नेता आपके साथ थे, इस पर उन्होंने कहा कि वे सब चीनी उद्योग से जुड़े हैं । 

No Operation Lotus in Maharashtra, says Devendra Fadnavis after meeting Amit Shah | 'महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन लोटस' नहीं, खुद गिरेगी सरकार', अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले फडणवीस

भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थि​ति से भी शाह को अवगत कराया है

Highlightsदेवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में 'आपरेशन लोटस' नहीं हो रहा हैअमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में यह बयान दिया ।

मुंबई:  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में 'आपरेशन लोटस' नहीं हो रहा है क्योंकि महा विकास अघाड़ी सरकार अपने ही अंतर्विरोधों के कारण गिर जायेगी ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में यह बयान दिया । फडणवीस ने दावा किया कि शाह के साथ उनकी मुलाकात 'गैर राजनीतिक' थी क्योंकि इसका मकसद प्रदेश के चीनी उद्योगों के लिये आर्थिक सहायता की मांग करना था ।

भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थि​ति से भी शाह को अवगत कराया है और इसके लिये प्रधानमंत्री से मुलाकात का वक्त मांगा है । बैठक के बारे में फडणवीस ने कहा, 'इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुयी । हम राज्य सरकार को अस्थिर करने के इच्छुक नहीं हैं....यह समय कोरोना वायरस से संघर्ष का है।’

उन्होंने बताया, 'महाराष्ट्र में आपरेशन लोटस नहीं होगा...हमने पहले ही कहा है कि सरकार में अपने अंतर्विरोध हैं और हम देखेंगे कि यह कब गिरती है ।' महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में किसी भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी है । यह पूछे जाने पर कि पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ नेता आपके साथ थे, इस पर उन्होंने कहा कि वे सब चीनी उद्योग से जुड़े हैं । 

Web Title: No Operation Lotus in Maharashtra, says Devendra Fadnavis after meeting Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे