कोविड-19 से किसी की भी मौत नहीं; सात नए मरीज
By भाषा | Updated: August 23, 2021 18:51 IST2021-08-23T18:51:07+5:302021-08-23T18:51:07+5:30

कोविड-19 से किसी की भी मौत नहीं; सात नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी की भी मौत नहीं हुई। इस अवधि में सात नये मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। हालांकि इस अवधि में सात नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 362 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 153280 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।