ओडिशा में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं
By भाषा | Updated: January 28, 2021 19:02 IST2021-01-28T19:02:52+5:302021-01-28T19:02:52+5:30

ओडिशा में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं
भुवनेश्वर, 28 जनवरी ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 113 नये मामले सामने आये।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक राज्य में महामारी से 1906 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,780 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1286 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,31,535 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 30 जिलों में पहले चरण के दूसरे दौर के टीकाकरण की शुरूआत की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्रही ने बताया कि अब तक 1,78,227 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है जबकि शेष 1,60,473 लोगों को दस फरवरी तक टीका लगाया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।