झारखंड में कोरोना से कोई नयी मौत नहीं मृतकों की संख्या 5113, 85 नये संक्रमित, कुल संख्या 345610 हुई

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:38 IST2021-07-01T22:38:07+5:302021-07-01T22:38:07+5:30

No new death due to corona in Jharkhand, number of dead is 5113, 85 newly infected, total number is 345610 | झारखंड में कोरोना से कोई नयी मौत नहीं मृतकों की संख्या 5113, 85 नये संक्रमित, कुल संख्या 345610 हुई

झारखंड में कोरोना से कोई नयी मौत नहीं मृतकों की संख्या 5113, 85 नये संक्रमित, कुल संख्या 345610 हुई

रांची, एक जुलाई झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 85 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345610 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आज 5113 पर स्थिर रही। इस दौरान 85 ही नये मरीज सामने आये और राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 345610 हो गयी है। अब तक 339583 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 914 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 47995 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 85 संक्रमित पाये गये। रांची में आठ और पूर्वी सिंहभूम में 17 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new death due to corona in Jharkhand, number of dead is 5113, 85 newly infected, total number is 345610

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे