अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
By भाषा | Updated: March 21, 2021 09:53 IST2021-03-21T09:53:04+5:302021-03-21T09:53:04+5:30

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
पोर्ट ब्लेयर, 21 मार्च अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक संक्रमण के 5,038 मामले सामने आए हैं जिनमें से सात मरीज उपचाराधीन हैं, 4,969 ठीक हो चुके हैं और 62 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब तक 12,374 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका दिया जा चुका है जिनमें से 4,774 को दूसरी खुराक दी गई।
अधिकारी ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के 2,606 लोगों को भी टीका दिया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।