कोई ‘मिक्सोपैथी’ नहीं, आयुर्वेदिक डॉक्टर अच्छी तरह प्रशिक्षित : आयुष मंत्री

By भाषा | Published: February 24, 2021 04:06 PM2021-02-24T16:06:05+5:302021-02-24T16:06:05+5:30

No 'mixopathy', Ayurvedic doctor well trained: Ayush Minister | कोई ‘मिक्सोपैथी’ नहीं, आयुर्वेदिक डॉक्टर अच्छी तरह प्रशिक्षित : आयुष मंत्री

कोई ‘मिक्सोपैथी’ नहीं, आयुर्वेदिक डॉक्टर अच्छी तरह प्रशिक्षित : आयुष मंत्री

पणजी, 24 फरवरी केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने बुधवार को कहा कि ‘‘मिक्सोपैथी’’ जैसी कोई अवधारणा नहीं है और आयुर्वेदिक डॉक्टर भी सर्जरी करने के लिए प्रशिक्षित हैं।

नाईक ने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिलने से कुछ देर पहले पीटीआई-भाषा से कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों को कुछ तरह की सर्जरी और अन्य कुछ कार्य की अनुमति देने का फैसला एलोपैथिक डॉक्टरों की मदद करने पर केंद्रित है।

आयुष मंत्री एक दुर्घटना के बाद इस अस्पताल में उपचार करा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों को कुछ तरह के ऑपरेशन करने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले का एलोपैथिक डॉक्टरों का एक तबका विरोध कर रहा है और वह इसे ‘मिक्सोपैथी’ करार दे रहा है।

केंद्र के फैसले का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विरोध किए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में आयुष मंत्री ने कहा कि ‘‘मिक्सोपैथी’’ जैसा कोई शब्द नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एलोपैथी प्रैक्टिस की मदद के लिए एक भारतीय औषधि प्रणाली ला रहे हैं। यह कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है क्योंकि दोनों पद्धतियां एक-दूसरे की पूरक बनेंगी।’’

नाईक ने कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टर भी एलोपैथिक डॉक्टरों की तरह ही शिक्षित हैं और यहां तक कि कि उन्हें सर्जरी करने का भी प्रशिक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर एक साल की इंटर्नशिप करते हैं। वे प्रशिक्षित सर्जन हैं।’’

नाईक ने कहा कि भारतीय औषधि प्रणाली देश के लोगों को सदियों से लाभ पहुंचाती रही है और इसकी विधि में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No 'mixopathy', Ayurvedic doctor well trained: Ayush Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे