कोई वकील नहीं लड़ेगा 11 साल की बच्ची के रेप के 18 आरोपियों का केस: चेन्नई एडवोकेट एसोसिएशन
By भारती द्विवेदी | Updated: July 17, 2018 18:53 IST2018-07-17T18:53:09+5:302018-07-17T18:53:09+5:30
इससे पहले भोपाल में बार एसोसिएशन ने ऐसा ही फैसला लिया था। दो महीने पहले इंदौर में चार साल की बच्ची से रेप के बाद गुस्साए वकीलों ने पहले तो आरोपी को जमकर पीटा था। उसके बाद ये फैसला किया था कि कोई भी वकील किसी भी रेपिस्ट का केस नहीं लड़ेगा।

कोई वकील नहीं लड़ेगा 11 साल की बच्ची के रेप के 18 आरोपियों का केस: चेन्नई एडवोकेट एसोसिएशन
नई दिल्ली, 17 जुलाई: 11 साल की बच्ची से रेप करने वाल 18 आरोपियों के खिलाफ चेन्नई हाई कोर्ट एडवोकेटेड एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णन ने ये घोषणा की है कि कोई भी वकील रेप के इन 18 आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा। नाबालिग से रेप करने वाले इन आरोपियों की वकील महिला कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान जमकर पिटाई की है। उसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है।
इससे पहले भोपाल में बार एसोसिएशन ने ऐसा ही फैसला लिया था। दो महीने पहले इंदौर में चार साल की बच्ची से रेप के बाद गुस्साए वकीलों ने पहले तो आरोपी को जमकर पीटा था। उसके बाद ये फैसला किया था कि कोई भी वकील किसी भी रेपिस्ट का केस नहीं लड़ेगा।
Chennai High Court Advocate Association President Mohana Krishnan has announced that no lawyer will take the case of the 18 accused, who sexually harassed an 11-year-old girl for over a period of 7 months. #TamilNadu
— ANI (@ANI) July 17, 2018
बता दें कि चेन्नई के अयानवरम में 11 साल की बच्ची के साथ उसके अपार्टमेंट के गार्ड, प्लंबर, लिफ्ट ऑपरेटर से लेकर रोज पानी सप्लाई करने वाले बंदे ने सात महीने तक बलात्कार किया है। ये सारे आरोपी बच्ची को कभी नशीली पाउडर, इंजेक्शन या कोल्ड्र डिंक में नशा मिलाकर पिलाते थे। जब वो बेहोश हो जाती फिर उससे रेप करते। रेप के दौरान आरोपियों ने बच्ची का वीडियो भी बनाया है। ताकि वो उसे ब्लैकमेल कर सके। वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने बच्ची का मुंह सात महीने तक बंद रखा।
लेकिन जब उनकी हैवानियत बढ़ती गई, फिर बच्ची ने अपनी मां और बहन को अपने साथ हो रहे घिनौने कृत्य के बारे में बताया। सात महीने से चल रहे इस घिनौने रेप का सच सामने आने के बाद बच्ची की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद 22 में से 18 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!