पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया : आप
By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:21 IST2021-07-25T18:21:43+5:302021-07-25T18:21:43+5:30

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया : आप
नयी दिल्ली, 25 जुलाई आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने रविवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है और ऐसी कोई बातचीत नहीं चल रही है।
चड्ढा ने ट्वीट किया, '' आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह-प्रभारी के रूप में मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और हम बातचीत नहीं कर रहे हैं।''
उन्होंने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच संभावित गठजोड़ के बारे में एक खबर को टैग करते हुए स्पष्टीकरण दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।