कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण हर कोई खौफ में है, लेकिन इस बीच असम से अच्छी खबर आई है कि वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी नहीं नया मामला सामने नहीं आया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोई कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'असम में अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमने अभी तक कुल 2000 लोगों के सैंपल्स का टेस्ट किया है, आज शाम तक 165 सैंपल्स की रिपोर्ट आ जाएगी।' उन्होंने आगे कहा, 'असम में पिछले 24 घंटों में कोई कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।'
बता दें कि अब तक असम में कोरोना वायरस के कुल 26 मामले सामने आए हैं और इस महामारी के कारण किसी ने अपनी जान नहीं गंवाई है। वहीं देशभर की बात करें तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4000 से ज्यादा हो गई है, जबकि इसके कारण 109 लोगों की मौत हो चुकी है।