कर्नाटक में नेतृत्व के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा में कोई भ्रम नहीं : येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: June 15, 2021 15:35 IST2021-06-15T15:35:36+5:302021-06-15T15:35:36+5:30

No confusion in state BJP on leadership issue in Karnataka: Yeddyurappa | कर्नाटक में नेतृत्व के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा में कोई भ्रम नहीं : येदियुरप्पा

कर्नाटक में नेतृत्व के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा में कोई भ्रम नहीं : येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 15 जून खुद को पद से हटाये जाने संबंधी अटकलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश भाजपा में नेतृत्व के मुद्दे पर कोई भ्रम नहीं है और पार्टी एकजुट है।

उन्होंने कहा कि एक या दो विधायक या नेता नाखुश हो सकते हैं और पार्टी उनसे बातचीत करेगी। उनका यह बयान कर्नाटक के पार्टी मामलों के प्रभारी तथा भाजपा महासचिव अरूण सिंह की राज्य की तीन दिवसीय यात्रा से एक दिन पहले आया है।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ अरूण सिंह कर्नाटक के प्रभारी हैं और वह राज्य में आ रहे हैं एवं सभी विधायकों एवं सांसदों से बातचीत करेंगे। कहीं कोई भ्रम नहीं है और उन्होंने कहा है कि कोई भी उनसे मिल सकता है। वह विस्तार से जानकारियां जुटाएंगे .. वह अगले दो-तीन रहेंगे। मैं भी उनके साथ रहूंगा और सभी जरूरी सहयोग दूंगा। ’’

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा हो या कोई अन्य मसला, पार्टी में कहीं कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ कहीं कोई भ्रम नहीं है, हम सभी एकजुट हैं। एक या दो (विधायक या नेता) शायद नाखुश हों, हम उन्हें बुलायेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे।’’

बुधवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सिंह का कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है । वह प्रदेश भाजपा की कोर समिति की बैठक में भी शामिल हो सकते हैं।

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर सिंह ने हाल ही में कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे। पिछले कुछ समय से ये अटकलें लगायी जा रही हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा का एक खेमा येदियुरप्पा को उनके पद से हटाने के लिए दबाव बना रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No confusion in state BJP on leadership issue in Karnataka: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे