लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रपति भवन, संसद, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के स्वरूप में कोई बदलाव नहींः पुरी

By भाषा | Updated: October 25, 2019 15:52 IST

आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस परियोजना के डिजाइन को लेकर जितने भी आइडिया अभी तक सामने आये हैं, उनमें से किसी में भी इन इमारतों को तोड़ने का विचार नहीं मिला है। पुरी ने कहा कि इन इमारतों के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुये इनके इस्तेमाल में बदलाव कर इन्हें संग्रहालय बनाने सहित कोई अन्य विकल्प भी हो सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपुरी ने बताया कि 1921 में संसद भवन का निर्माण शुरू हुआ था, इसलिये इस इमारत के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं।जगह की कमी और अन्य जरूरतों के मद्देनजर नयी इमारत की जरूरत महसूस की जा रही है।

आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने संसद भवन और आसपास की अन्य ऐतिहासिक इमारतों के पुनर्विकास की योजना के मद्देनजर इन इमारतों के भविष्य को लेकर संशय दूर करते हुये स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और नॉर्थ ब्लॉक एवं साउथ ब्लॉक के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

पुरी ने शुक्रवार को संसद भवन पुनर्विकास योजना के तहत बनने वाली इमारतों के डिजाइन बनाने सहित अन्य कामों की जिम्मेदारी गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट बनाने वाली कंपनी एचसीपी डिजाइन को सौंपने की जानकारी देते हुये बताया, ‘‘संसद भवन और नॉर्थ ब्लॉक एवं साउथ ब्लॉक अपने मूल स्वरूप में बरकरार रहेंगे। इनके इस्तेमाल में बदलाव हो सकता है।’’

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के डिजाइन को लेकर जितने भी आइडिया अभी तक सामने आये हैं, उनमें से किसी में भी इन इमारतों को तोड़ने का विचार नहीं मिला है। पुरी ने कहा कि इन इमारतों के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुये इनके इस्तेमाल में बदलाव कर इन्हें संग्रहालय बनाने सहित कोई अन्य विकल्प भी हो सकते हैं।

पुरी ने बताया कि 1921 में संसद भवन का निर्माण शुरू हुआ था, इसलिये इस इमारत के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। जगह की कमी और अन्य जरूरतों के मद्देनजर नयी इमारत की जरूरत महसूस की जा रही है। पुरी ने कहा कि संसद भवन, केन्द्रीय सचिवालय और राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट के बीच तीन किमी के इलाके (सेंट्रल विस्टा) के पुनर्विकास की योजना को आगे बढ़ाते हुये मंत्रालय ने इसके डिजाइन की अंतरराष्ट्रीय निविदा आमंत्रित की थी।

इसमें देश दुनिया से लगभग 50 प्रस्ताव मिले। इनमें से एचसीपी सहित छह कंसल्टेंट कंपनियों के प्रस्तावित डिजाइन को चुना गया। उन्होंने बताया कि कंपनी की तकनीकी क्षमता, आर्थिक सक्षमता और गुणवत्ता दक्षता के मानक को पूरा करने वाली एचसीपी डिजाइन को परामर्शदाता के तौर पर चुना गया है।

पुरी ने कहा कि भवन एवं शहरी विकास योजना के विशेषज्ञों की मौजूदगी वाले केन्द्रीय संस्थान दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी) के अध्यक्ष पी एस एन राव की अगुवाई में विशेषज्ञों का एक दल समग्र परियोजना की निगरानी करेगा।

आवास एवं शहरी विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि जनता सहित सभी पक्षकारों के साथ व्यापक परामर्श के बाद अगले साल मई से पहले डिजाइन को अंतिम रूप देकर निर्माण कार्य शुरु करने की निविदा जारी कर दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि परियोजना का डिजाइन अगले 250 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में पूरी होने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण में नवंबर 2021 तक सेंट्रल विस्टा को बनाने, अगस्त 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले संसद भवन के पुनर्विकास और 2024 तक सभी मंत्रालयों को एक ही स्थान पर समेकित कर समग्र केन्द्रीय सचिवालय बनाने का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इस परियोजना की निगरानी कर रही केन्द्रीय भवन निर्माण एजेंसी, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने बताया कि परियोजना डिजाइन से लेकर निर्माण तक, पूरी तरह से मेक इन इंडिया की अवधारणा पर आधारित है। उन्होंने बताया कि भवन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी एचसीपी डिजाइन ने साबरमती रिवर फ्रंट के अलावा गांधीनगर में केन्द्रीय सचिवालय के सेंट्रल विस्टा और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का भी डिजाइन तैयार किया था। 

टॅग्स :मोदी सरकारसंसदहरदीप सिंह पुरीदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत