नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं, कार्यकाल पूरा करेंगे येदियुरप्पा: कर्नाटक भाजपा प्रमुख

By भाषा | Updated: May 28, 2021 18:50 IST2021-05-28T18:50:33+5:302021-05-28T18:50:33+5:30

No change in leadership, Yeddyurappa will complete his tenure: Karnataka BJP chief | नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं, कार्यकाल पूरा करेंगे येदियुरप्पा: कर्नाटक भाजपा प्रमुख

नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं, कार्यकाल पूरा करेंगे येदियुरप्पा: कर्नाटक भाजपा प्रमुख

बेंगलुरु, 28 मई कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने राज्य नेतृत्व में किसी भी तरह के फेरबदल की बात से इनकार करते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एक ''सर्वसम्मत नेता'' हैं और वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। कतील ने पार्टी विधायकों को कोविड-19 प्रबंधन के अलावा किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया।

उन्होंने कोविड-19 के चलते, पार्टी विधायक दल की तत्काल बैठक आयोजित करने की संभावना से भी इनकार कर दिया।

कतील ने कहा कि पर्यटन मंत्री सी पी योगेश्वर से खुलेआम नाराजगी प्रकट करने के लिये स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से कहा, ''कोई बदलाव नहीं होगा। येदियुरप्पा सर्वसम्मति प्राप्त नेता हैं। केन्द्र (केन्द्रीय नेतृत्व) पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई...यह पार्टी में चर्चा का विषय ही नहीं है।''

कतील ने कहा कि येदियुरप्पा जब मुख्यमंत्री बने थे, तबसे ही नेतृत्व में बदलाव की अफवाहें फैलनी शुरू हो गई थीं।

उन्होंने दोहराया कि ''येदियुरप्पा दो साल पूरे कर चुके हैं और शेष कार्यकाल भी पूरा करेंगे।''

कतील ने कहा, ''कोविड-19 से निपटना प्रत्येक विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हैं। हमारे सभी नेता इसमें शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No change in leadership, Yeddyurappa will complete his tenure: Karnataka BJP chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे