महाराष्ट्र में अभी तक बर्ड फ्लू के कोई मामले नहीं: अधिकारी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:18 IST2021-01-05T20:18:00+5:302021-01-05T20:18:00+5:30

No cases of bird flu in Maharashtra yet: Official | महाराष्ट्र में अभी तक बर्ड फ्लू के कोई मामले नहीं: अधिकारी

महाराष्ट्र में अभी तक बर्ड फ्लू के कोई मामले नहीं: अधिकारी

मुंबई, पांच जनवरी महाराष्ट्र में अब तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत के कुछ हिस्सों में एवियन फ्लू का प्रकोप सामने आया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), नितिन काकोडकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, "अभी तक, महाराष्ट्र के किसी भी हिस्से में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आए हैं।"

बर्ड फ्लू के वायरस का पता उन कुछ कौए में लगा है, जिनके कंकाल हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में पाए गए थे।

हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों के अलावा केरल के कोझीकोड जिले के दो पोल्ट्री फार्मों में भी बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आया है।

2006 में, उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार और धुले जिलों में एच5एन1 वायरस का प्रकोप सामने आया था, जिसने हजारों पक्षियों को प्रभावित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No cases of bird flu in Maharashtra yet: Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे