अरुणाचल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं

By भाषा | Updated: December 20, 2021 13:18 IST2021-12-20T13:18:05+5:302021-12-20T13:18:05+5:30

No case of infection in Arunachal for the third consecutive day | अरुणाचल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं

अरुणाचल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं

ईटानगर, 20 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और पिछले 24 घंटे में तीन और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। यह जानकारी राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि संक्रमितों की संख्या 55,320 और मृतकों की संख्या 280 है। अब तक 55,017 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 23 हो गई है।

डॉ.जम्पा ने बताया कि लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 99.45 प्रतिशत है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में 18, नामसई, वेस्ट कामेंग, तवांग, लोहित और ईस्ट सियांग जिलों में एक-एक उपचाराधीन मरीज है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। राज्य में कोविड-19 के लिए अब तक 12.02 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 100 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक राज्य में 14,47,803 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 22 लोगों को रविवार को टीका लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No case of infection in Arunachal for the third consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे