एनएमपीबी ने औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए करार किया
By भाषा | Updated: June 6, 2021 00:42 IST2021-06-06T00:42:25+5:302021-06-06T00:42:25+5:30

एनएमपीबी ने औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए करार किया
नयी दिल्ली, पांच जून राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनबीआरआई) ने भारत में औषधीय पौधों एवं जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
आयुष मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि एमओयू की मदद से एनएमपीबी द्वारा चिन्हित औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की गुणवत्ता रोपण सामग्री (क्यूपीएम) विकसित करने में सहायता मिलेगी। साथ ही विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों के अनुसार उचित औषधीय पौधों के विकास, संवर्धन, संरक्षण और खेती के लिए नर्सरी की स्थापना में मदद मिलेगी।
बयान के मुताबिक, इस समझौते के जरिए एनएमपीबी उच्च वाणिज्यिक मूल्य वाले पौधों की प्रजाति को विकसित करने को लेकर सीएसआईआर-एनबीआरआई की सहायता करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।