Nizamuddin Markaz Event: मथुरा में बढ़ रहा मामला, एक और मरीज मिला, कुल केस 6, तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर लौटा था

By भाषा | Published: April 20, 2020 03:25 PM2020-04-20T15:25:43+5:302020-04-20T15:25:43+5:30

उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्य में मामले बढ़ता जा रहा है। तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटे लोग इस मामले में संक्रमित पा जा रहे हैं।

Nizamuddin Markaz Case rising Mathura one more patient was found, total 6 cases | Nizamuddin Markaz Event: मथुरा में बढ़ रहा मामला, एक और मरीज मिला, कुल केस 6, तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर लौटा था

ओल में सर्वे के दौरान उसका नमूना लिया गया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। (file photo)

Highlightsनयति अस्पताल की स्टाफ नर्स की जांच रिपोर्ट में दूसरी बार संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।मथुरा में पहला मामला आगरा से आई एक महिला का था जिसे नयति अस्पताल में ही भर्ती किया गया था।

मथुराःउत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। यह युवक दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे और यहां की एक मस्जिद में छिपकर रह रहे शामली जनपद निवासी एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस युवक को संदिग्ध मानकर छाता कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव के एसकेएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पृथक केंद्र में रखा गया था लेकिन अब उसे वृन्दावन के एल-1 कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है।

इस खबर के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। जबकि इनमें से एक नयति अस्पताल की स्टाफ नर्स की जांच रिपोर्ट में दूसरी बार संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पूर्व मथुरा में पहला मामला आगरा से आई एक महिला का था जिसे नयति अस्पताल में ही भर्ती किया गया था।

जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शेर सिंह ने बताया, “हाल ही में संक्रमित पाया गया युवक आगरा व मथुरा में दवाओं की आपूर्ति किया करता था। ओल में सर्वे के दौरान उसका नमूना लिया गया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने बताया, ‘‘जिले से अब तक कुल 349 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से छह संक्रमित पाए गए और 222 को संदिग्ध मानते हुए पृथक वास में रखा गया है। इनमें से 43 लोगों को दो सप्ताह का तय समय बिता लेने के बाद घर वापस भेज दिया गया है।’’ 

Web Title: Nizamuddin Markaz Case rising Mathura one more patient was found, total 6 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे