लाइव न्यूज़ :

तेजस्वी पर बयान देकर नीतीश ने किया राजद को चारों खाने चित्त, भाजपा से प्रेम की चर्चा हुई गौण

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2023 17:28 IST

भाजपा से प्रेम की चर्चा कर फंसे नीतीश राजद के कोपभाजन का शिकार होने से बचने के लिए एक बार फिर से तेजस्वी का पासा फेंक दिया है। नीतीश के इस पासा से राजद चारो खाने चित हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये बच्चा ये हम लोगों का सबकुछ हैमुख्यमंत्री के इस बयान के बाद बिहार की सियासत के रूख ने अब यू-टर्न ले लिया हैहालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार की भाजपा से नजदीकियां बढ़ रही है

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कुछ ऐसा कहा कि एक झटके में ही बिहार की सियासत का पूरा फोकस ही बदल गया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हम लोग साथ में काम कर रहे हैं, ये बच्चा ये हम लोगों का सबकुछ है। मैं तो सिर्फ याद दिलाता हूं कि पहले से बिहार के हित में काम किया गया। सब याद रखिए। इसके अलावा और कुछ नहीं। ऐसे में नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।

मुख्यमंत्री के इस बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि ये कोई नई बात नहीं है। मुख्यमंत्री जी का ये नया बयान तो नहीं है, वे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अब आगे जब चुनाव होगा तो वो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होगा। नीतीश कुमार जब एनडीए में थे, तब भी हम लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के तौर पर आगे कर चुनाव लड़े थे। 

वहीं, भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के दबाव की वजह से नीतीश कुमार को अब सामने आकर बयान देना पड़ रहा है। नीतीश कुमार अपनी पार्टी के कई और नेताओं को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद से उनकी ही पार्टी के नेता ठगा महसूस करेंगे। अब नीतीश कुमार के दल के लोग, जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए खपा दिया, वे सोचें कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर रहे हैं तो उनका क्या होगा? 

उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार की सियासत के रूख ने अब यू-टर्न ले लिया है। कल तक जहां ये कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार की क्या भाजपा से नजदीकियां बढ़ रही है? क्या वो एक बार फिर बड़ा फैसला ले सकते हैं? लेकिन शनिवार को तेजस्वी पर दिए गए बयान के बाद सारे कयास पूरी तरह से धराशायी हो गये और अब एक नई सियासत शुरू हो गई है। 

बता दें कि इसके पहले भी नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान कहा था कि अब इन लोगों को ही आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही कई और मौके पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि अब इन्हीं लोगों को आगे बढ़ाना है। ऐसे में नीतीश कुमार के इस बयान के बाद ये संभावनाओं की चर्चा होने लगी हैं। 

कहा जा रहा है कि भाजपा से प्रेम की चर्चा कर फंसे नीतीश राजद के कोपभाजन का शिकार होने से बचने के लिए एक बार फिर से तेजस्वी का पासा फेंक दिया है। नीतीश के इस पासा से राजद चारो खाने चित हो गई है।

टॅग्स :नीतीश कुमारतेजस्वी यादवबिहारआरजेडीजेडीयूBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें