"नीतीश कुमार का पतन उसी दिन हो गया था, जिस दिन उन्होंने 'कामसूत्र' की व्याख्या की थी", केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 14, 2023 07:47 AM2023-12-14T07:47:04+5:302023-12-14T07:50:43+5:30

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बची-खुची प्रतिष्ठा उसी दिन खो दी थी, जिस दिन उन्होंने विधानसभा में 'कामसूत्र' पर व्याख्यान दिया था।

"Nitish Kumar's reputation was destroyed the day he explained 'Kama Sutra'", said Union Minister Giriraj Singh | "नीतीश कुमार का पतन उसी दिन हो गया था, जिस दिन उन्होंने 'कामसूत्र' की व्याख्या की थी", केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कामसूत्र का व्याख्यातानीतीश की प्रतिष्ठा उसी दिन खत्म हो गई थी, जिस दिन उन्होंने विधानसभा में कामसूत्र की व्याख्या की थीनीतीश कुमार में अगर इतनी ही हिम्मत है तो वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस महीने के अंत में वाराणसी में चुनावी रैली करने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी बची-खुची प्रतिष्ठा उसी दिन खो दी थी, जब वो विधानसभा में 'कामसूत्र' के नए लेखक बने और उस पर व्याख्यान दिया था।

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज ने बीते बुधवार को कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक अंत उसी दिन हो गया था, जब उन्होंने विधानसभा और विधान परिषद में कामसूत्र का व्याख्यान दिया था और महिलाओं का अपमान करने का काम किया था।"

उन्होंने सवालिया लहजे में आगे कहा, "क्या कोई प्रतिष्ठा बची है, विधानसभा में 'कामसूत्र' पर लेक्चर देने के बाद कुछ भी बचा है उनके पास"

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जदयू नेता नीतीश कुमार को चुनौती दी कि वो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।

उन्होंने कहा, "कोई किसी को रैली निकालने से नहीं रोका सकती, नीतीश कुमार जरूर ऐसा कर सकते हैं लेकिन मैं नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि अगर उनमें साहस है तो वह वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करें।"

मालूम हो कि बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए महिलाओं के प्रति बेहद विचित्र और अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके कारण उन्हें बहुत ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था।

नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि महिलाओं को शिक्षित किया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे वे गर्भावस्था के परिणामस्वरूप होने वाले संभोग से बच सकेंगी और उससे जनसंख्या पर नियंत्रण रहेगा।

हालांकि, इस टिप्पणी पर बवाल होने के फौरन बाद नीतीश कुमार ने स्थिति संभालने की कोशिश की और विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बाद तुरंत माफी मांग ली थी।

बिहार के सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहूंगा, जिन्हें विधानसभा में मेरे दिये बयान से ठेस पहुंचा हो।"

नीतीश कुमार की टिप्पणी पर भाजपा के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ने भी नाराजगी जताई थी और उन्होंने भी नीतीश कुमार से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की थी।

Web Title: "Nitish Kumar's reputation was destroyed the day he explained 'Kama Sutra'", said Union Minister Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे