लाइव न्यूज़ :

ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई मुश्किलें? कहा- वह अपने राज्य में नहीं होने देंगे NRC

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 6, 2019 17:07 IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने NRC को लेकर प्रदेश की विधानसभा में बयान दिया है कि इसे बिहार में नीतीश कुमार लागू नहीं करने देंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असम में नेशनल सिटिजन रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची जारी होने के बाद से लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। ममता बनर्जी असम में आई एनआरसी की अंतिम सूची को एक 'विफलता' करार दे चुकीं हैं। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी असम में नेशनल सिटिजन रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची जारी होने के बाद से लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने शुक्रवार (06 सितंबर) को प्रदेश की विधानसभा में कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारएनआरसी को लागू नहीं करने देंगे। बता दें कि ममता बनर्जी असम में आई एनआरसी की अंतिम सूची को एक 'विफलता' करार दे चुकीं हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री) से बात की, उन्होंने यह भी कहा कि वे नेशनल रजिस्टर सिटिजन्स (NRC) की अनुमति नहीं देंगे।' ममता बनर्जी इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार को सफाई देनी पड़ सकती है क्योंकि वह बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं और केंद्र में उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है।   वहीं, सीएम ममता बनर्जी चंद्रयान-2 को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मानो देश में चंद्रयान पहली बार लॉन्च हुआ हो। इससे पहले भी वे सत्ता में थे तब ऐसा मिशन क्यों नहीं हुआ। यह आर्थिक आपदा से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी संख्या में बंगालियों को एनआरसी की अंतिम सूची से बाहर रखे जाने को लेकर चिंता जता चुकी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि एनआरसी की विफलता ने उन सभी लोगों को उजागर कर दिया है जो इससे राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें देश को बहुत जवाब देने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि ऐसा तब होता है जब कोई कार्य समाज की भलाई और देश के व्यापक हित के बजाय गलत उद्देश्य के लिए किया जाए। मेरी हमदर्दी उन सभी, विशेषकर बड़ी संख्या में बांग्ला भाषी भाइयों और बहनों के साथ है, जो इस व्यर्थ की प्रक्रिया के कारण पीड़ित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि असम में बहुप्रतीक्षित एनआरसी की अंतिम सूची ऑनलाइन जारी कर दी गई। एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था। इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है। 

टॅग्स :ममता बनर्जीनीतीश कुमारएनआरसीनरेंद्र मोदीपश्चिम बंगालटीएमसीजेडीयूबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण