महागठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने खोला पोल, कहा-हमको मालूम है कि कौन-कौन भाजपा के साथ है

By एस पी सिन्हा | Published: July 10, 2023 06:05 PM2023-07-10T18:05:11+5:302023-07-10T18:07:16+5:30

बैठक में अपने संबोधन के दौरान भारी गुस्से में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुनील सिंह अंड बंड बोल रहे हैं। वे खुद अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाते हैं और दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं। आप अमित शाह से मिलकर भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। 

Nitish Kumar says We know who all are with BJP meeting of the Grand Alliance Legislature Party | महागठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने खोला पोल, कहा-हमको मालूम है कि कौन-कौन भाजपा के साथ है

महागठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने खोला पोल, कहा-हमको मालूम है कि कौन-कौन भाजपा के साथ है

Highlights नीतीश कुमार का मानना है कि बिहार में महागठबंधन के कई नेता भाजपा के सपंर्क में हैंइसी कारण उन्होंने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक में यह बात कहीउन्होंने चेताते हुए कहा, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं

पटना: भाजपा के इस दावे को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मान लिया है कि बिहार में महागठबंधन के कई नेता भाजपा के सपंर्क में हैं। शायद यही कारण है कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक में कहा कि हमको मालूम है कि कौन-कौन भाजपा के साथ है और कौन-कौन क्या कर रहा है? ये सब हमको मालूम है, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह पर आज जमकर भड़के। बैठक में अपने संबोधन के दौरान भारी गुस्से में नीतीश कुमार ने कहा कि सुनील सिंह अंड बंड बोल रहे हैं। वे खुद अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाते हैं और दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं। आप अमित शाह से मिलकर भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। 

नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने आपको फोन भी लगवाया था, लेकिन आपने फोन नहीं उठाया। ये सब बर्दाश्त नहीं होगा। नीतीश जब ज्यादा बरसने लगे तो सुनील सिंह भी जवाब देने के लिए खड़े हो गये। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई फोन मेरे पास नहीं आया। जवाब में नीतीश ने कहा कि दिखायें कि मैंने फोन करवाया था। 

नीतीश कुमार और सुनील सिंह के बीच बहस तीखी और गर्म होने लगी। सुनील सिंह ने कहा कि वे कभी अमित शाह से मिलने नहीं गये थे। मामला बिगड़ते देख तेजस्वी यादव उठे और सुनील सिंह के पास पहुंच गये। उन्होंने सुनील सिंह को चुप करा कर बिठाया। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि वे खुद इस मामले को देखेंगे। महागठबंधन के नेताओं के बीच कोई विवाद नहीं होना चाहिये। 

बैठक के बाद कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी इस वाकये की पुष्टि की। अजीत शर्मा ने कहा कि बैठक में नीतीश कुमार ने सुनील सिंह को कहा कि वे अमित शाह के साथ संपर्क में हैं और भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। अजीत शर्मा ने मीडिया को बताया कि सुनील सिंह ने भी मुख्यमंत्री को जवाब दिया।

दरअसल, केके पाठक और मंत्री चंद्रशेखर के बीच छिड़े जंग में राजद और जदयू के बीच जमकर बयानबाजी हुई। इसमें सुनील सिंह ने नीतीश कुमार के साथ साथ उनके मंत्रियों पर खूब कटाक्ष किया। इसके बाद जदयू में भारी बौखलाहट थी। आज विधानमंडल का सत्र शुरू होने के मौके पर महागठबंधन विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इसी बैठक में नीतीश कुमार राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह पर भड़क गये।

Web Title: Nitish Kumar says We know who all are with BJP meeting of the Grand Alliance Legislature Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे